प्राचीन मंदिर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में प्राचीन मंदिर में फैली अव्यवस्था ने श्रद्धालुओं को खासा परेशान कर रखा है…श्रद्धालुओं द्वारा मुख्यालय की रेलवे स्टेशन स्थिति चन्द्रनगर कालोनी के बेहद ही प्राचीन हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाता है…जिसमें दूर दराज से आए सैकड़ों भक्तों द्वारा पूजा पाठ का दौर काफी सालों से चला आ रहा है…वहीं जिला प्रशासन की बेरुखी के चलते मंदिर तक पहुचाने वाले मार्ग का निर्माण आज तक नही हो सका है…भक्तों द्वारा की जाने वाली तमाम कोशिशों के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस समस्या पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है…जिसको लेकर तमाम भक्तों ने जिला प्रशासन से मदद की फरियाद की है….

V/O – रेलवे स्टेशन की चन्द्रनगर कालोनी स्थिति भगवान हनुमान जी के प्राचीन मंदिर तक पहुचने में भक्तों द्वारा खासी समस्याओं का सीधा सामना करना पड़ रहा है…मंदिर तक पहुचने वाला मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल होने के चलते श्रद्धालुओं को बड़ी कठिनाई उठानी पड़ रही है…काफी प्राचीन मंदिर होने के कारण हर मंगलवार को भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है…बाउजूद इसके मंदिर में फैली अव्यवस्था से भक्तों को आजतक निजात नही मिल सकी है…मंदिर में हर साल लाखों की तादात में भक्तों का आना जाना लगा रहता है…बाउजूद इसके प्रशासन द्वारा सड़क का निर्माण आज तक नही किया गया है…साथ ही बिजली की समस्या भी बनी रहती थी…जिसका समाजसेवियों ने अब समाधान कर लिया है….मंगलवार को सुंदरकांड में पहुचे श्रद्धालुओं ने सड़क निर्माण समेत तमाम अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने की मांग प्रशासनिक अफसरों से की है…