विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया वार्ड तुलसीपुर, मंडुआडीह, भगवानपुर में 2 करोड़ की लागत से छह निर्माण कार्यों का शिलान्यास
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे शिलान्यासों के क्रम में आज वार्ड तुलसीपुर, मंडुआडीह और भगवानपुर में कुल छह निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रु 1 करोड़ 18 लाख की लागत से मंडुआडीह में अशोक राजभर के आवास से रेलवे लाइन तक मार्ग निर्माण व जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन पूर्व प्रधान माया तिवारी से कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेश सिंह ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।
विधायक ने वार्ड भगवानपुर के पटेल बस्ती में मोहन पटेल के आवास से विजय पटेल के आवास तक रु 15.98 लाख की लागत से 250 मीटर मार्ग निर्माण एवं जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन आजाद पटेल एवं मटरू पटेल से कराया।
वार्ड भगवानपुर के ही हरिओम नगर में तरुण कुमार मुखर्जी के आवास से विमल कुमार के आवास होते हुए श्रीमती चंचल जी के आवास तक रु 40.58 लाख की लागत से 400 मीटर मार्ग निर्माण एवं जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन आंनद त्रिपाठी से कराया।
पुनः भगवानपुर के बालाजी नगर एक्सटेंशन में वीरेंद्र सिंह के आवास से सुभाष उपाध्याय के आवास तक रु 18.13 लाख की लागत से 170 मीटर मार्ग निर्माण एवं जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन रामपाल सिंह से कराया।
भाजपा किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री अमित सिंह ‘चिंटू’ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नारियल फोड़ तीनों पूजन सम्पन्न कराये।
विधायक ने वार्ड तुलसीपुर में सुलभ शौचालय के पास आवास संख्या बी 38/177 रामसुभक यादव के आवास से दुर्गा केसरी के आवास तक रु 1.28 लाख की लागत से 8 मीटर मार्ग निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन उर्मिला देवी से कराया। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि पुन्नुलाल बिन्द ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।
तुलसीपुर में ही रु 7.88 की लागत से सामुदायिक केन्द्र के भवन मरम्मत एवं 225 वर्ग मीटर फर्श पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन उर्मिला गुप्ता से कराया। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार खरवार राजू ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।
विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित करके किया।
विधायक ने कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे अभिषेक मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, भरत जायसवाल, राजगृही सिंह, चंदन राय, अभय द्विवेदी, चंद्रशेखर दुबे, अरुण रावत, अरविंद राय, पियूष चौबे, सिद्धार्थ पटेल, प्रहलाद पटेल, अंशु राय, धीरज जायसवाल, आदित्य शर्मा, राजकुमार शर्मा, चंद्रेश पांडे, हरिओम जायसवाल, वैभव मिश्रा व अन्य।