Rohtak: कंबल बेचने के बहाने आए युवकों ने महिला से छीने 40 हजार रुपये, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए भागते आरोपी

में कैद हुए भागते आरोपी
ललिता ने बताया कि दिन में पौने दो बजे दो युवक बाइक पर कंबल व चादर बेचने आए थे। दोनों की उम्र करीब 20-25 साल थी। दोनों ललिता को कंबल दिखाने देने लगे। ललिता सामान लेने के लिए पैसे लेकर आई तो आरोपियों ने उसका पर्स छीन लिया।
पुलिस के मुताबिक लाहली गांव निवासी अशोक कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह मार्केटिंग बोर्ड में नौकरी करता है। वह ड्यूटी के बाद सोमवार को घर गया तो उसकी पत्नी ललिता ने बताया कि दिन में पौने दो बजे दो युवक बाइक पर कंबल व चादर बेचने आए थे। दोनों की उम्र करीब 20-25 साल थी। दोनों ललिता को कंबल दिखाने देने लगे। उन्होंने कहा कि उनके पास एक कंबल, दो चादर और सोफे के 19 कवर थे। उन्होंने कहा कि एक हजार रुपये में सारा सामान दे देंगे। वह कैश लेंगे। ललिता उनकी बातों में आ गई। जैसे ही अलमारी से पर्स निकाल कर लाई और एक हजार रुपये देने लगी तो एक युवक ने हाथ से पर्स छीन लिया और फिर दोनों युवक रोहतक की तरफ फरार हो गए।