सगड़ी के शंकर ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया हाथ, नाव देकर की मदद

आज़मगढ़। सगड़ी की सियासत में शंकर यादव का नाम बहुजन समाज पार्टी से आने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। शंकर यादव इसके पहले समाजवादी पार्टी में रहकर अपने क्षेत्र के गरीबों की मदद करते रहे हैं।

बाढ़ पीड़ितों के लिए हमेशा गंभीर रहे और यही वजह है कि राजनीतिक उठापटक में जहां इन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ा तो वही बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता लेकर आज भी अपने क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क में जुट गए। 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सगड़ी के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसा माहौल हो गया है। जिससे आमजन को परेशानियां होने लगी है। आज अजमतगढ़ विकास खण्ड के रशीदा बाद व सवरूपुर के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया बताया कि हम लोग 15 दिनों से बाढ़ के पानी से घीरे है। कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में नाव की सख्त जरूरत है लेकिन हम लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। शंकर यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ग्रामीणों के लिए नाव मुहैया कराई।

इस दौरान शंकर यादव ने कहा कि जहां प्रशासन को और यहां के जिम्मेदारों को इन लोगों की मदद करनी चाहिए वही कोई अभी तक इनकी सुध लेने नहीं आया। यह विडंबना पूर्ण स्थिति है। मुझसे जो भी संभव मदद होगी उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। बसपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के साथ ही 2022 में बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाना है। इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोगों से लखनऊ चलने की अपील की।