Almora : एक ओर बेटी की हुई विदाई तो दूसरी ओर जली पिता की चिता, पढ़ें भावुक कर देने वाली ये खबर

एक ओर पुत्री की विदाई हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही थी।

विवाह के ठीक एक दिन पहले मेहंदी कार्यक्रम में खुशी से नाचते हुए पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। लेकिन विवाह कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसलिए उनकी मौत की सूचना स्वजनों को नहीं दी गई। ताकि पूरा वैवाहिक कार्य ठीक से संपन्न हो सके।
सीएस लोहनी की पुत्री की मेहंदी की रस्म थी
शनिवार को धारानौला निवासी सीएस लोहनी की पुत्री के विवाह से पूर्व मेहंदी की रस्म थी। मेहंदी से पूर्व दोपहर महिला संगीत का कार्यक्रम था। सभी स्वजन खुश थे। खासकर माता और पिता। महिला संगीत खत्म होने के बाद रात के समय मेहंदी कार्यक्रम हुआ। इसमें स्वजन झूम रहे थे।

इस अनहोनी की सूचना स्वजनों को नहीं दी गई
पिता सीएस लोहनी भी खुशी के अवसर पर नाचने लगे। तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तत्काल बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। विवाह से पूर्व इस अनहोनी की सूचना स्वजनों को नहीं दी गई
मामा कन्यादान के लिए युवती को हल्द्वानी ले गए
स्वजनों से कहा गया कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। जल्द ही वैवाहिक कार्य संपन्न करा लो। रविवार को मामा कन्यादान के लिए युवती को हल्द्वानी ले गए। वहां वैवाहिक रस्मों को पूरी रीति रिवाज के साथ संपन्न किया गया।विश्वनाथ घाट में नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया
सोमवार की तड़के विदाई के बाद स्वजन घर आ गए। जिसके बाद वह अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। मृतक सीएस लोहनी के दो पुत्र है। विश्वनाथ घाट में नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद सभी स्वजन गमनीन हैं।