चम्पावत
रिपोर्टर – पार्वती देवी
जिला चम्पावत खटीमा में वन विभाग के द्वारा नुक्कड़ सभाएं कर वन्यजीवों एवं वन्य जीवन को कैसे सुरक्षित करें और वन्यजीवों से मानव अपनी सुरक्षा कैसे करें इसका बारे में जानकारी दी गयी और जंगल को ना काटने के साथ ही जंगली जीव जंतुओं को नुकसान न पहुंचाने आदि के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही बीड़ी सिगरेट का प्रयोग जंगल में ना करने को लेकर जिससे कि आग का खतरा उत्पन्न हो साथ ही जंगल जाएं तो झुंड में जाएं और किसी वन्यजीव को कोई नुकसान ना पहुंचाएं। वन विभाग ने बताया कि वन्यजीव हमारे जीवन में उतने ही जरूरी है जितना कि हमारे प्राण हमारे शरीर के लिए जंगली जीव जंतुओं से ही फलता फूलता है। जंगल की शोभा जीव-जंतुओं पेड़ पौधों से ही होती है।