परिवहन निगम की बस में मारी टक्कर,बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मऊ डिपो की दो बसों में ओवरटेकिग के दौरान रविवार को स्थानीय बस स्टेशन पर टक्कर हो गई। इसमें एक बस में बैठे पुलिसकर्मी, दूसरी बस में बैठे सवारी एवं दोनों बसों के चालक बाल बाल बच गए।
इसके बाद आगे दोनों बस चालकों में नोकझोंक होने लगी तो दारोगा एवं पिकेट पर तैनात सिपाही के समझाने के बाद दोनों बसें मऊ के लिए रवाना हुईं।

जिला कारागार बलिया में जलजमाव हो जाने से वहां के कैदियों को आजमगढ़ एवं अंबेडकर नगर जनपद के जिला कारागार में भेजा जा रहा है। रविवार को दोपहर में उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस आजमगढ़ कैदियों को छोड़कर एक दर्जन सिपाही एवं उपनिरीक्षकों को लेकर वापस बलिया जा रही थी। जैसे ही मुहम्मदाबाद गोहना बस स्टैंड के निकट पहुंची तभी

एक दूसरी परिवहन निगम की बस आ गई।

इसके बाद आगे निकलने के चक्कर में दोनों बसें आपस में ओवरटेक करने लगे। इस बीच सिपाहियों एवं उपनिरीक्षकों की बस में परिवहन की दूसरी बस ने साइड मार दिया। इससे सिपाहियों से भरी बस साइड से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों बसें आजमगढ़ की तरफ से मऊ की तरफ जा रही थी। बस के साइड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी बीच दोनों बसें स्टैंड के पास रुक गई और दोनों चालकों में नोकझोंक होने लगी।

कुछ देर बाद कैदी को छोड़कर वापस आ रही बस में बैठे दरोगा ने एवं पिकेट पर तैनात सिपाहियों ने सुलह समझौते के बाद बस के क्षतिग्रस्त का मुआवजा दिलवाया। तब दोनों बसें मऊ की ओर रवाना हुईं।