जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने की छापेमारी मचा हड़कंप कस्बे की दुकानें हुई बंद

आजमगढ़ के मुबारकपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुबारकपुर की स्थानीय पुलिस के साथ जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी, असिस्टेंट कमिश्नर मुन्नी देवी व 6सदस्सीय टीम विभाग के अधिकारियों ने गोपनीय सूचना के आधार पर मुबारकपुर के हैदराबाद शाह दीवान की बाग में बनारसी साड़ी के व्यवसाई अम्मार अली के घर में की गई छापेमारी, छापेमारी व पूछताछ के दौरान पत्रकारों को अंदर जाने नहीं दिया गया और वहां से पूरी टीम कटरा में भी छापेमारी की और उसके बाद रोडवेज मुबारकपुर स्थित चाँद मोहम्मद के पेट्रोल पंप पर भी छापेमारी की गई आपको बता दें कि योगी सरकार में आए दिन भ्रष्टाचार को लेकर तमाम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाते हुए जिले में लगातार हो रहा है छापेमारी का कार्य जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है वही देखा जाए तो छापेमारी के दौरान अगल बगल की सारी दुकाने धड़ाधड़ शटर गिरते हुए नजर आए और आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में जहां पर पुलिस का पहरा निगरानी के लिए लगा हुआ है जिससे कोई अंदर ना जा सके और घंटों पूछताछ के बाद वही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने क्या कहा जरा आप भी सुने

news9 भारत के लिए अमित तिवारी की खास रिपोर्ट