आजमगढ़ जिले में जीएसटी की छापेमारी को नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर जीएसटी राजनाथ तिवारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों को फर्म पर गड़बड़ी करने की सूचना मिल रही है। उनके निर्देश पर छापेमारी की जा रही है। फर्म से जो भी डाक्यूमेंट मिलें हैं उनकी जांच कराकर मिलान कराया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आज दूसरे दिन अमन मोटर्स पर जांच की गई है जो भी स्टाफ व अभिलेखों का संग्रह कर जांच की जाएगी। बताया कि एसआईटी की जांच नियमित रूप से की जा रही है उसी क्रम में शिकायत के आधार पर सूचनाओं पर जांच की जा रही है। कहा कि जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ जीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता अमित खरवार