Security Review: जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक, रॉ-आईबी व इंटेलीजेंस के कई अधिकारी मौजूद

जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को लेकर गृह मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में आतंरिक सुरक्षा के बिंदुओं की समीक्षा की जा रही है। बैठक में रॉ, आईबी व इंटेलीजेंस के अधिकारियों के अलावा जम्मू-कश्मीर की डीजीपी व अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद हैं।

टीआरएफ की धमकी के बाद बुलाई गई बैठक
सूत्रों की मानें तो यह बैठक पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन टीआरएफ की ओर से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को दी गई धमकी के बाद बुलाई गई है। हाल ही में टीआरएफ ने श्रीनगर शिक्षा विभाग के 56 कर्मचारियों को एक धमकी भरा पत्र जारी किया था। इसके बाद कश्मीरी पंडित संगठनों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इन संगठनों ने सरकार से कश्मीर घाटी में पीएम पैकेज के तहत नियुक्त कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है