बिलरियागंज आजमगढ़ स्थानीय ब्लॉक प्रांगण में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विकलांग विधवा वृद्ध सेवा समिति बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा एक विशेषदिव्यांग विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सामाजिक न्याय आंदोलन आजमगढ़ जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने दिव्यांग समाज की समस्याओं और सामाजिक उपेक्षा ओं को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजन के लिए चलाई जा रही योजनाएं अपर्याप्त है इनके जीवन को ऊपर उठाने के लिए इन्हें विभिन्न तरीकों से ध्यान देकर हुनरमंद करके आगे बढ़ाने की आवश्यकता है । इसके लिए सरकार को दिव्यांगों के लिए अनेक क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने की आवश्यकता है ।जिसके अनुसार दिव्यांगों को अपना कुटीर उद्योग लगाकर काम करने की भी आवश्यकता है और उत्पादन की बिक्री के लिए सरकार द्वारा दिव्यांगों को बाजार भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव ने इन वर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित भाव से आश्वस्त किया और जरूरतमंद व्यक्तियों से मिलकर समस्या हटाने का आग्रह किया ।
संगोष्ठी को एम आई एम के अब्दुल्ला शेख मुन्नीलाल शिक्षक अवधेश कुमार गौतम मकसूद अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया ।
मोहम्मद शरीफ में अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की