प्रयास सामाजिक संगठन की मासिक बैठक संपन्न

आजमगढ़ प्रयास सामाजिक संगठन की मासिक बैठक आज रविवार 4 दिसंबर को कुंवर सिंह उद्यान में संपन्न हुई, बैठक में मुख्य रूप से आगामी 12 जनवरी संगठन के स्थापना दिवस को लेकर के रूपरेखा तैयार की गई तथा मीटिंग के दौरान आज कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें वंचितों के सहायतार्थ संगठन जल्द ही अनाज बैंक का विस्तार करते हुए मेहनगर तहसील के गौरा में संगठन के सहयोगी डॉ एस पी सिंह के सहयोग से प्रयास अनाज बैंक की सातवीं ब्रांच स्थापित करेगा, जिससे गांव क्षेत्र के अधिकतर जरूरतमंदों को लाभ पहुंच सके, शिक्षा के क्षेत्र में कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संगठन प्रतिवर्ष दो मध्यमवर्गीय मेधावी छात्रों को गोद लेने का कार्य करेगा, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके तथा समाज के और भी कुछ लोग इस कार्य में आगे आवें, तथा बैठक के अंत में मैरिज हाल में बचे हुए खाने को गौशाला तक भी पहुंचाने का कार्य किया गया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा जी ने बताया कि संगठन निरंतर मंडियों से बचे हुए अनुपयोगी फल एवं सब्जियों को तथा ऐसे खाद्य पदार्थों को जो बेकार ना हो तमाम जरूरतमंदों तथा गौशाला तक पहुंचा कर गोवंशों के जीवन को बचाने का कार्य करता रहता है।-आज की बैठक में मुख्य रूप से रामकेश यादव, डी एन सिंह, राजीव कुमार शर्मा, मनीष कुमार, शंभू दयाल सोनकर, प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, राणा बलबीर सिंह, डॉ वीरेंद्र पाठक, ओम नारायण श्रीवास्तव, सूर्य बली प्रसाद, किशन कुमार, सुनील यादव सहित ग्रामीण चिकित्सक के भी तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

संवाददाता अमित खरवार