इरफान सोलंकी प्रकरण: हिरासत में लिया गया सपा नेत्री का भाई अशरफ अली, पूछताछ जारी

सपा विधायक इरफान सोलंकी को फरार कराने के मामले में पुलिस ने रविवार को सपा नेत्री नूरी शौकत के भाई अशरफ अली उर्फ शेखू को हिरासत में ले लिया। विवेचक से लेकर उच्चाधिकारियों ने कई घंटे तक पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। कई आरोपों को उसने स्वीकारा तो कुछ को नकारा भी।
हालांकि विधायक को फरार कराने में मदद की बात कबूली है। पुलिस उसके खिलाफ और पुख्ता साक्ष्य जुटा रही है। उसके बाद गिरफ्तारी करेगी। आठ नवंबर को जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान समेत 55 अज्ञात पर आगजनी, रंगदारी व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।
इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। इस बीच पुलिस को जानकारी हुई थी कि इरफान सोलंकी ने अशरफ अली के नाम से फर्जी आईडी बनाई और उसके जरिये हवाई सफर किया। होटल में भी ठहरे। पुलिस ने सपा नेत्री नूरी शौकत, उसके ड्राइवर अम्मार इलाही, विधायक के सालों अख्तर व अनवर मंसूरी को जेल भेजा था।
ये सभी फरार कराने में मददगार बने थे। शुक्रवार को इरफान व रिजवान पुलिस के सामने सरेंडर कर जेल चले गए थे। पुलिस ने अब अशरफ अली को हिरासत में लिया है। इरफान ने अशरफ की ही पहचान का इस्तेमाल कर हवाई सफर किया था। उसी के नाम व पते के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर पूरा खेल किया। अशरफ से गहनता से पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा करेगी।