हाईवे पर वाहनों में भिड़ंत, सिपाही की मौत, सात बराती घायल

यूपी के चित्रकूट जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर बरातियों से भरी बोलेरो व पुलिस वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में वैन चला रहे सतना एसडीपीओ (सब डिवीजनल पुलिस आफीसर) के हमराही कानपुर निवासी सिपाही की मौत हो गई। एसडीपीओ समेत आठ बराती घायल हो गए। घायलों को सीएचसी व एसडीपीओ व बोलेरो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
रामपुर के पास दोनों वाहन टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए और दोनों चालक वाहनों के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर रैपुरा थाना प्रभारी राकेश मौर्य पहुंचे और घायलों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया। पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी थी जबकि बरातियों की बोलेरो चला रहे सद्दाम को प्रयागराज रेफर किया गया। एसडीपीओ का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिसकर्मी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।