महिला ने लगाया क्रो पर पैसा लेकर फैसला बदलने का आरोप

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात कही जा रही है लेकिन आज गाजीपुर के जिलाधिकारी कार्यालय पर सरकार के इस कथन को एक महिला ने उस वक्त तार-तार कर दिया जब उसने रो रो कर भू राजस्व अधिकारी और उनके पेशकार पर विपक्षियों से पैसा लेकर फैसला देने का आरोप लगाया इतना ही नहीं उसका कहना था कि उनके पेशकार के द्वारा पहले उससे ₹200000 मांगे गए थे जिसे उसे एकत्र करने में थोड़ा लेट हुआ जिसका फायदा उठाते हुए भू राजस्व अधिकारी और पेशकार ने विपक्षियों से ₹500000 लेकर फैसला बदल दिया है इस तरह का महिला रो-रोकर आरोप लगाई।

वीओ- जनपद गाजीपुर का जिलाधिकारी कार्यालय जहां आज दोपहर एक अजीबोगरीब नजारा पैदा हो गया जब एक महिला अपने हाथों में पांच 500-500 की 2 गड्डी और सोने की चैन लेकर अचानक से रोती बिलखती नजर आई लोगों ने जब उससे उसके रोने का कारण जानना चाहा तो उसने बताया कि दिलदार नगर में कुछ भू माफियाओं के द्वारा उसके जमीन पर फर्जी तरीके से बैनामा करा कर कब्जा कर लिया गया है जिसका मुकदमा चकबंदी कोर्ट में चल रहा था और 17 नवंबर को इसका फैसला आना था जिसको लेकर भू राजस्व अधिकारी के पैरोकार बताया कि फैसला आपके पक्ष में आएग कुछ पैसे का इंतजाम करें जिसके लिए महिला पैसे का इंतजाम करने लगी लेकिन पैसे का इंतजाम करने में महिला को कुछ लेट हुआ इसका फायदा उठाते हुए भू राजस्व अधिकारी और पेशकार ने विपक्षियों से ₹500000 लेकर उनके पक्ष में फैसला देने का आरोप लगाया। वही अगर इस मामले की बात करें तो जुलाई 2022 में इसी मामले में संयुक्त संचालक चकबंदी अधिकारी तरुण कुमार मिश्र के द्वारा चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश के साथ ही जिलाधिकारी को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने भू माफियाओं द्वारा प्रार्थना के पुश्तैनी जमीन के कराए गए फर्जी बैनामा को निरस्त किए जाने के संबंध में भी लिखा है। जो इस बात की भी पुष्टि करता है की भू माफियाओं के द्वारा गलत तरीके से पीड़ित महिला सुधा की जमीन पर कब्जा किया गया है और इस पत्र की बात माने तो महिला के द्वारा लगाए गए आरोप भी कहीं ना कहीं हकीकत का रूप लेता दिख रहा है।
वही महिला ने न्याय को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गई और धरने पर बैठने की जानकारी होते ही जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे और इसकी जानकारी होते ही एसडीएम सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझा-बुझाकर और उससे संबंधित पत्र लेकर महिला को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए उसे घर भेजें एसडीएम सदर ने बताया कि महिला ने जो आरोप लगाया है उसकी जांच कराई जाएगी।