डेढ़ महीनों से धरने पर बैठे मौर्य दंपति हत्याकांड के परिजनों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आजमगढ। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव के रहने वाले मौर्या दंपत्ति हत्याकांड में अनाथ बच्चें मुआवजा की मांग को लेकर करीब डेढ माह से अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे थे आज बच्चों, परिजनों व समाजसेवी संगठन ने जुलूस निकाला तो डीएम कार्यालय पर पुलिस के साथ बहस भी हुई। पीड़ितों ने कहा कि केवल अधिकारी आश्वासन दे रहे है। बता दें अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी इन्द्रपाल मौर्य व उनकी पत्नी शकुन्ताला मौर्य का शव 16 जून को अंबारी कालेज के पास मिली थी। इस घटना में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। लेकिन बच्चें व परिजन उचित कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर लगातार धरना दे रहे थे। बच्चे पिछले 47 दिनों डीएम कार्यालय के सामने धरना दे रहे थे आज बच्चों, परिजनों व समाजसेवी संगठनों ने जुलूस निकाला तो डीएम कार्यालय के पास परिजनों व एसपी ग्रामीण में गर्मागर्म बहस भी हुई। इस दौरान अनाथ बच्चों ने कहा कि अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।
एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि परिजनों को शनिवार को आफिस में बुलाया गया है। पुलिस पहले दिन से लेकर अब तक जो-जो कार्रवाई की है उससे अवगत कराया जायेगा। उन्होने बताया कि केवल नामजद करने से कोई मुल्जिम नहीं हो जाता। आरोपियों से कई राउंड की पूछताछ की गई। उन्होने कहा कि हत्याकांड के सही खुलासे के लिए जांच अब भी जारी है ।

संवाददाता अमित खरवार