चंडीगढ़ के ऑटो का हिमाचल पुलिस ने काटा 27,500 रुपये चालान, मैसेज देख चालक दंग, बोला- मैं कभी वहां गया ही नहीं
वाहनों के आनलाइन चालान हो रहे हैं। चाहे आप अपनी गाड़ी से कहीं भी ट्रैवल कर रहे हों, अगर यातायात नियमों की अनदेखी की तो ट्रैफिक पुलिस की तरफ से चालान का मैसेज आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा। देश के ज्यादातर शहरों व राज्यों में वाहनों के आनलाइन चालान शुरू हो गए हैं।
आनलाइन चालान सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि साथ लगते राज्य हिमाचल में भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में हिमाचल परिवहन की तरफ से भी मोबाइल पर चालान के मैसेज भेजे जा रहे हैं।
अब इसे गलती कहें या लापरवाही… क्योंकि जो मामला सामने आया है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल हिमाचल परिवहन की तरफ से चंडीगढ़ के आटो चालक का आनलाइन भारी भरकम चालान काटा गया है। जब आटो चालक को मोबाइल पर हिमाचल परिवहन विभाग की तरफ से आटो के चालान का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। होश उड़े भी क्यों न क्योंकि चालान की राशि ही इतनी ज्यादा है कि वह हक्का बक्का रह गया।
चंडीगढ़ में चलने वाले आटो का हिमाचल परिवहन विभाग ने मोटा चालान काट दिया है। अलग-अलग अफेंस में हिमाचल परिवहन ने आटो चालक का कुल 27 हजार 500 रुपये का चालान काटा है। चालान कटने की जानकारी मोबाइल पर मिलने के बाद आटो चालक परेशान है। आटो चालक दुर्गा नंद मामले की शिकायत चंडीगढ़ पुलिस और हिमाचल परिवहन विभाग को भी दी है। चालक बोला- आटो लेकर कभी हिमाचल गया ही नहीं
चंडीगढ़ में रहने वाले आटो चालक दुर्गा नंद के पास हरियाणा नंबर एचआर 68 बी 8822 आटो है, जिसका हिमाचल परिवहन ने आनलाइन चालान काटा है। वह अपने आटो से ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में सवारियां ढोते हैं। दुर्गा नंद ने बताया कि वह कभी आटो लेकर हिमाचल गए ही नहीं। इसके अलावा वह कभी भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करते। चंडीगढ़ में नियम सख्त होने के बावजूद आज तक उनका शहर में चालान नहीं कटा है, जबकि हिमाचल परिवहन विभाग ने उनके आटो का इतना मोटा चालान भेज दिया है। आटो नंबर और मोबाइल नंबर ठीक, नाम किसी दूसरे का
आटो ड्राइवर दुर्गा नंद को भारी-भरकम चालान की रकम अदा करने के लिए हिमाचल ट्रांसपोर्ट की तरफ से मोबाइल पर मैसेज आया है। कमाल की बात तो यह है कि चालान के मैसेज में आटो का नंबर और मोबाइल नंबर तो सही लिखा है, लेकिन नाम दुर्गा नंद के बजाए रामलाल का है।
पहले भी आया था 35 हजार का चालान
चंडीगढ़ आटो यूनियन के प्रधान अनील कुमार ने कहा पहले भी इस तरह की लापरवाही कर हिमाचल परिवहन की तरफ से एक आटो चालक को 35 हजार रुपये का चालान भेजा गया था। बाद में शिकायत करने और दो बार चक्कर काटने के बाद चालान कैंसिल किया गया था। इस तरह विभाग की लापरवाही से आटो चालकों का नुकसान होता है।