बनारसी बाग से नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का सफर चिड़ियाघर के लिए स्वर्णिम सफर रहा है। 100 साल पूरा कर 101 वर्ष में प्रवेश करने वाले चिड़ियाघर का स्थापना दिवस 29 नवंबर को मनाया जाएगा। फिरंगियों की सैरगाह के रूप में प्रचलित होने के साथ ही बनारसी बाग का नाम बदलकर प्रिंंस ऑफ वेल्स जूलोजिकल गार्डन ट्रस्ट कर दिया गया, लेकिन अंग्रेजों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। शनिवार को निदेशक वीके मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजन को लेकर मंथन किया गया।
निदेशक ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रतियोगिताएं होंगी। प्राणि उद्यान परिसर में समारोह को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया जा रहा है। 29 नवंबर 1921 को प्रिंस वाल्स के स्वागत में तत्कालीन अंग्रेज गवर्नर सर हरकोर्ट बटलर ने चिड़ियाघर की स्थापना की थी। बनारस से आए आम के पेड़ों की वजह से इसका नाम बनारसी बाग रखा गया। एक हजार वन्यजीवों वाले इस चिड़ियाघर के स्थानांतरण की अटकलों के बीच एक बार फिर स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है।