Lucknow: युवती की अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर यौन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था दोस्त, मुकदमा दर्ज

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पीजीआइ कोतवाली में एक युवती ने पूर्व परिचित पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इटावा निवासी राहुल जयकर उर्फ जितेंद्र की युवती से दोस्ती थी। आरोपित ने धोखे से युवती की कुछ आपत्तिजनक तस्वीर हासिल कर ली थी।

आरोपित ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने का दबाव बनाया। पीड़िता के इंकार करने पर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने लगा। आरोपित की करतूत देखकर युवती ने उससे दूरी बना ली। इसके बावजूद वह युवती का पीछा करता रहा। इस बीच युवती के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद से आरोपित युवती को और परेशान करने लगा। आरोपित ने युवती की शादी तुड़वाने की भी कोशिश की। युवती ने कई बार आरोपित को समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने कई बार सड़क पर ही उसकी पिटाई भी की है। वह घर पर आकर धमकी भी दे चुका है।

आरोपित ने एक बार पीछे से गाड़ी से ठोकर भी मार दी थी। परेशान होकर पीड़िता ने पीजीआइ कोतवाली में आरोपित की शिकायत की। इंस्पेक्टर पीजीआइ बृजेश यादव ने बताया कि गुरुवार को युवती ने शिकायत की। तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपित का मोबाइल फोन बंद जा रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।