करियर के बीच में अचानक गायब होने पर सुनील शेट्टी कहते हैं, पापा जब बीमार थे, तो उस वक्त मैंने अपनी जिंदगी के चार साल उनके साथ रहकर गुजारे उस दौरान मैंने कोई काम ही नहीं किया इस बीच मैं बैठकर अपने पास्ट के बारे में सोचता था कि आखिर मैं कहां गलत रहा. सुनील शेट्टी को इंडस्ट्री में आज तीन दशक से ज्यादा हो गए हैं ,सुनील मानते हैं कि उन्होंने अपने इस करियर में बहुत सी गलतियां की हैं ,करियर की उतार-चढ़ाव, फैमिली, समकालीन एक्टर्स की सक्सेस आदि पर सुनील हमसे दिल खोलकर बातचीत करते हैं
यह साल बॉलीवुड बिजनेस के हिसाब से ड्राई रहा है. पब्लिक भी दूर जा रही है आपकी राय?
‘मैं समझ नहीं पा रहा था कि आखिर हमारी पब्लिक हमसे दूर क्यों जा रही है. मैं जब सोशल मीडिया पर ध्यान देने लगा, तो पता चला कि हम खुद इसके कारण है, हम प्रोडक्ट के कंज्यूमर को ही नहीं समझेंगे, तो प्रॉडक्ट को कैसे समझेंगे. हम बस भीड़ में दौड़े जा रहे हैं, अब आप ही बताएं अगर फाइनेंशियल एड्स, सीएफओ, डेटा एनालिस्ट जैसे लोग शोबीज का बिजनेस चलाएंगे, तो कहां से कनेक्शन पैदा कर पाएंगे ये लोग थोड़े राइटिंग और डायरेक्शन को समझ सकते हैं क्या वो बता सकते हैं कि क्या चलेगा ये मेरी कर्म भूमि है और मैं नहीं चाहूंगा कि इसके साथ कुछ भी बुरा हो