बाल दिवस पर बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

करहां। A-1 पब्लिक स्कूल करहां के प्रतिभाशाली बच्चों ने भारत राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की 133वीं जन्म जयंती ‘बाल दिवस’ पर एक मनोहारी एवं ज्ञानवर्धक इनोवेशन लगाया। इसमें विद्यालय के तमाम छात्र और छात्राओं ने आर्ट & क्राफ्ट तथा अन्य प्राकृतिक तरीकों से विज्ञान प्रदर्शनी के रूप में इस उत्सव को सेलिब्रेट किया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों की प्रेरणा से बच्चों ने इस प्रोजेक्ट को अपनी कलाकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया है जिससे इनकी क्रियाशीलता और सृजनशीलता उभरकर सामने आ रही है। अगर बच्चों में अभी से इस तरह के क्रिएशन के गुण विकसित होते रहेंगे तो यही बच्चे आगे चलकर कोई बड़ा अनुसंधान और निर्माण कर सकते हैं जिससे वह अपने देश का नाम रौशन कर सकेंगे।
इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से वर्षा, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, उत्सर्जन तंत्र, स्वच्छता अभियान, प्रकाश संश्लेषण, राष्ट्रीय प्रतीक, जल परिवहन, त्रिभुज प्रकार, सोलर सिस्टम, हवा का दाब, लॉजिक गेट्स, गर्भाशय, डे-नाईट सिस्टम, वैक्यूम क्लीनर, नाइट्रिक अम्ल क्रिएशन, बैलेंस्ड व्हीट स्टोन ब्रिज, स्मार्ट सिटी, पेट्रोल पंप, महापुरुषों के चित्र, भारत का मानचित्र, पंखा, घड़ी, स्कूल, घर, स्टेथिस्कोप, मैप्स, टेबल फैन, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, फिल्टर मशीन, वायु एवं जल प्रदूषण, बाल दिवस कार्ड, पैनहोल्डर, चश्मा, झाड़ू एवं चरखा आदि की ज्ञानवर्धक एवं सुंदर कलात्मक कलाकृतियां बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई।
इन प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने वाले बच्चों के नाम हेमलता, आकांक्षा, सुमन, परी, काजल, अनन्या, शमां, नैंसी, नंदनी, समीक्षा, खुशी, सुभांगी, उमेश, आकरींन, रौशनी, श्रेया, दामिनी, बुशरा, कामिनी, अनीशा, ज्योति, सलोनी वर्मा, खुशबू, सूरज यादव, नित्या जायसवाल, बृजेश, संजीव, सुमंत यादव, राहुल यादव, आशुतोष, सत्यम, राकेश, शिवांसु, श्रेयम, अभिमन्यु, इंतेखाब, निखिल, शिवम, अनुभव, महेश, अंश, तमन्य, सुनैना, अंशिका, सिदरा बानो, प्रदीप, रितिक, अनुराग, उत्कर्ष, प्रेमसागर, आदित्य एवं आदर्श सिंह आदि प्रमुख रहे।
इस विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले गणमान्य आगत अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य करहां रवि पासी, चंद्रशेखर मौर्य प्रबंधक, सुरेश राजभर सेवानिवृत्त शिक्षक, डॉ ए. के. अब्बास, तारकेश्वर सिंह अज़ीत एवं डॉ. आर एन यादव आदि प्रमुख रहे। मंच संचालन अमित कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति ने किया।