*उत्तम शुगर मिल के पिराई सत्र का विधि विधान के साथ शुभारंभ कर दिया गया। सबसे पहले गन्ना डालने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया
*News9भारत*
👉 *गंगोह सहारनपुर*
गुरूवार को शेरमऊ स्थित उत्तम शुगर मिल के पिराई सत्र का विधि विधान के साथ शुभारंभ कर दिया गया। इस अवसर पर मौजूद सांसद प्रदीप चौधरी, मिल उपाध्यक्ष सुखजिन्द्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सुशील कम्हेडा, जितेंद्र जागलान, भाकियू नेता जगपाल सिंह, संजय कम्हेडा सहित अनेक लोगों एवं किसानों द्वारा चेन में गन्ना डालकर मिल का शुभारंभ किया गया। मिल अधिकारियों ने किसानों से साफ सुथरा व पर्ची के अनुसार गन्ना लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह मिल अधिकारियों को अवगत कराएं जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। मिल की ओर से गन्ने की पहली बुग्गी व ट्राली लाने वाले सतीश पुत्र धन सिंह निवासी सलारपुरा व ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लाने वाले किसानों रकमसिंह पुत्र काबज व धीर सिंह को उपहार व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। यज्ञ की रस्म पंडित मनोज शास्त्री व गुरुवाणी का पाठ ग्रंथी कश्मीर सिंह द्वारा किया गया। मिल अधिकारी निदेशक शंकर लाल शर्मा, जीएम केन पीके राठी, ओ पी यादव, अरविन्द कुमार, दीपक पुंडीर, अमित बंसल आदि रहे।