* सिपाही द्वारा छात्र के साथ बदसलूकी की शिकायत करी*
पट्टी। भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) ने शनिवार दोपहर में सीओ पट्टी को सिपाही की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार शाम को सिपाही विश्वजीत सिंह ने छात्र सौम्य त्रिपाठी के साथ गाली गलौज व बदसलूकी की थी। जिसकी शिकायत करने आज भारतीय विद्यार्थी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी सीओ कार्यालय पहुंचे उन्होंने सीओ पट्टी को ज्ञापन सौंपा और सिपाही से माफी मांगने की मांग की। सक्षम योगी ने कहा कि उच्च पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी आम जनमानस से बदसलूकी व गाली गलौज ना करें। भाषा की एक मर्यादा को बनाकर रखें।
मामले में सीओ पट्टी ने कहा कि ऐसी घटना निंदनीय है इसकी जांच होगी और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । उन्होने आश्वासन दिया कि इस तरह का दुर्व्यवहार आगे से नहीं होगा।
सक्षम योगी के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारियों में केतन सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, केतन सिंह, आयुष तिवारी,राज पांडे,देव सिंह समेत तमाम युवा मौजूद रहे।