सिधारी: नाजायज 01 किलो 680 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना सिधारी

आज़मगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे जनपद विवेचनाओ के निस्तारण के क्रम मे व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व अवैध शराब माफियो की गिरफ्तारी व सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी व टाप 10 अपराधियो की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मंव थाना सिधारी प्रभारी के निर्देशन मे उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 आशीष राय व का0 इन्द्रेश सिंह यादव, का0 नरेन्द्र दुबे के रवाना शुदा तलाश वांछित अभियुक्त/ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति मे पहलवान तिराहा पर मामूर थे कि उसी समय जरिए मुखबीर सूचना मिली कि थोड़ी देर बाद भदुली की ओर से एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर रेलवे स्टेशन आजमगढ़ की ओर जाएगा। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर पहलवान तिराहा के पास से अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र रामचेत यादव साकिन खोजापुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में समय 21.30 से 22.35 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो व 680 ग्राम गांजा नाजायज बरामद कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण – अभियुक्त ने बताया कि साहब जीवकोपार्जन के लिये घूमघूम कर बेचता हूँ झोले में लेकर रेलवे स्टेशन से बेचने जौनपुर जा रहा था कि आप लोग पकड़ लिये माफ कर दीजिए । अब ऐसी गलती नहीं करूँगा ।

पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या

मु.अ.स. 234/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त

अभिषेक यादव पुत्र रामचेत यादव साकिन खोजापुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष

बरामदगी

01 किलो व 680 ग्राम गांजा नाजायज

गिरफ्तार /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़
  2. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना सिधारी आजमगढ़
  3. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  4. उ0नि0 आशीष राय थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  5. का0 इन्द्रेश सिंह यादव थाना सिधारी जनपद आजमगढ
  6. का0 नरेन्द्र दूबे थाना सिधारी जनपद आजमगढ़