


चौधरी वीरेन्द्र सिंह वेलकम इंडिया
*आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति से भी अपने बच्चो को परिचित कराएं : अनुज स्वामी*
नागल। कस्बे के तेजस इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राम दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार अनुज स्वामी तथा नागल ग्राम प्रधान चौधरी राजकरण सिंह ने संयुक्त रुप से सरस्वती मां चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नागल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकरण चौधरी ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं उनके चरित्र को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए वरिष्ठ पत्रकार अनुज स्वामी ने कहा कि बच्चों के लिए जैसे आधुनिक शिक्षा का दौर आज के चल रहा है साथ ही साथ हमें अपनी वैदिक संस्कृति से भी इन्हें परिचित कराना चाहिए और तेजस इंटरनेशनल स्कूल इसी और बच्चों को लेकर जा रहा है, भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के प्रदेश सचिव संदीप कुमार ने कहा कि क्षेत्र का एकमात्र प्ले स्कूल तेजस इंटरनेशनल स्कूल है और वह साधुवाद के योग्य है जो हमारे छोटे छोटे बच्चों को संस्कारिक शिक्षा दे रहे हैं राम दरबार में युवी वर्मा ने श्री राम के वस्त्र धारण, पीहू डावर ने सीता जी के वस्त्र धारण, आदि ने लक्ष्मण के वस्त्र धारण, आदित्य ने शिवजी के वस्त्र धारण, पूर्वी ने सरस्वती मां के वस्त्र धारण , परलमीत ने गणेश जी के वस्त्र धारण,रिया जिया ने भारत माता , पुरनरूप ने भगवान हनुमान, रिजा ने शत्रुघ्न,अरशद ने भरत का,आदि बच्चों ने अन्य अवतारों के वस्त्र धारण कर प्राचीन भारतीय हिंदू संस्कृति का सजीव वर्णन किया। तेजस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने कहा कि राम दरबार कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ देश के भविष्य को प्राचीन काल की हिंदू संस्कृति के दृष्टिगत जागरूक कर अपने धर्म के प्रति एक सच्चा अनुयायी बनाना है कार्यक्रम में दीपक चौधरी, मिलु राणा , शाहनवाज,विराट त्यागी, ओमवीर आर्य, खुशी चौधरी, हुरमा राजपूत, किरण कश्यप, संदीप कुमार,गरिमा डावर, साक्षी कश्यप, शिप्रा कश्यप आदि मौजूद रहे

