बच्चों के द्वारा प्रस्तुत राम दरबार का दृश्य

आजमगढ़
आज दिनांक 22 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को करतारपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में दीपोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश लक्ष्मी की सुंदर झांकी से हुआ। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चे गणेश-लक्ष्मी, राम-लक्ष्मण, हनुमान आदि की वेशभूषा में बड़े ही सुंदर लग रहे थे । बच्चों के द्वारा प्रस्तुत राम दरबार का दृश्य सजीव एवं बड़ा ही मनमोहक लग रहा था। विद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने “मेरे घर में पधारो” पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बनाया। “सजा दो घर गुलशन से” पर प्रस्तुत नृत्य सभी के आकर्षण का केंद्र रहा । इस अवसर पर विद्यालय के सभी सदन के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई। रंगोली के माध्यम से किसी ने राम दरबार को तो किसी ने अयोध्या के दीपोत्सव को ही उतारने की पूरी कोशिश की । कार्यक्रम समापन की बेला पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पांडे, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने गणेश लक्ष्मी एवं राम दरबार की आरती की । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कहा कि दीपोत्सव का उत्सव हमें अंधकार से प्रकाश की ओर एवं अधर्म पर धर्म की विजय की सीख देता है। प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने बच्चों से वायु-प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए पटाखों का कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी, साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए केवल भारतीय सामान खरीदने एवं उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपावली का पर्व स्वयं के अंदर के अंधकार को मिटाकर समूचे संसार को प्रकाश में बढ़ाने का त्योहार है। प्रेम संस्कृति और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक इस त्योहार पर हमें आपसी भेदभाव को बुलाकर अपने लक्ष्य के लिए गतिशील होना चाहिए । विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया इस अवसर पर सभी शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अमित खरवार