एक की हालत गंभीर, मौके पर भारी फोर्स तैनात
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ हाइवे स्थित चौरी चौराहे के निकट सड़क पर फर्राटा भर रहे कार चालक ने मंगलवार की सुबह घर से स्कूल पढ़ने जा रहे तीन बच्चों की जिंदगी तबाह कर दी। उन्हें ऐसी टक्कर मारी कि तीन बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के गोंडा लखनऊ राजमार्ग स्थित चौरी चौराहे से आगे एल एन टी प्लांट के पास मंगलवार सुबह की है, जहाँ सड़क पर फर्राटा भर रहे कार चालक ने चौरी चौराहा स्थित स्कूल में पढ़ने जा रहे बच्चों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम चौरी के मजरा सूबेदार पुरवा निवासी विजय शुक्ला की तीन पुत्रियाँ शिवांशी उम्र 14 वर्ष, शिवांजली उम्र 11 वर्ष, तनवी उम्र 7 वर्ष के साथ रामसागर का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम मंगलवार की सुबह पैदल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरी में पढ़ने जा रहे थे। चारों बच्चे चौरी चौराहे के समीप एल एन टी प्लांट के पास पहुंचे ही थे कि उसी बीच एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर शिवांजली, तनवी व सत्यम की मौत हो गई और शिवांशी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा है। वहीं सड़क हादसे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल जा रहे बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाली कार को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। मामले में वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। दुर्घटना में घायल बच्ची का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्ची से मिलकर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को इसके सुचारू इलाज हेतु निर्देशित किया।