AAP का विशाल “महिला कार्यकर्ता सम्मेलन”, भारी संख्या में शामिल हुईं महिलाएं*

*प्रेस विज्ञप्ति*

——————————————
*गुजरात चुनाव हारने के खौफ में बीजेपी,उलजुलूल हरकत पर उतरी- नीलम यादव*
———————————————
*योगी सरकार में बलात्कारियों को सजा नहीं, माला पहनाकर किया जाता है स्वागत – नीलम यादव*
——————————————-
*महिला हिंसा और बलात्कार की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक – नीलम यादव*
——————————————–
*आगामी निकाय चुनाव में मतदाता दिल्ली के विकास मॉडल के आधार पर करेंगे वोट*
———————————————
*वाराणसी- 18 अक्टूबर*

आने वाले निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक संगठन बनाकर प्रांतीय सम्मेलन कर रही है पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बस्ती मुरादाबाद, बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आजमगढ़, बनारस और पश्चिम प्रान्त में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके प्रांतीय सम्मेलनों के क्रम में बीते *मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव के नेतृत्व में वाराणसी के मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन* किया गया । सर्वप्रथम संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी के तस्वीर पर दिप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण करकें सम्मेलन का प्रारंभ किया गया। महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर चकलोला ग्रामसभा,सेवापुरी की महिला ग्राम प्रधान शकुंतला यादव सहित, कई महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता भी ली । मौजूद सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नीलम यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल हो चुकी है. उन्होंने कहा भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है. दिन प्रतिदिन महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है और आवाज उठाने पर कानूनी और गैर कानूनी तौर पर उनको दबाया जा रहा है. नीलम यादव ने कहा कि योगी सरकार में बलात्कारियों को सजा नहीं दी जाती बल्कि उनको माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज स्कूल हो, कॉलेज हो या कार्यस्थल हो कहीं भी महिला सुरक्षित नहीं है. नीलम यादव ने कहा कि यह राज्य सरकार की स्पष्ट रूप से विफलता है जिस कारण आए दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसा और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आती जा रही हैं. नीलम यादव ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने के बावजूद भी अपराधी पैसा, पुलिस और राजनीतिक मिलीभगत के कारण उचित सजा नहीं पाते। नीलम जी ने आगे कहा कि सरकार की विफल व्यवस्थाओं से जनता अस्त व्यस्त हो चुकी है, उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही से महिलाओं में भय और तनाव पैदा हो रहा है. नीलम जी ने कहा कि सत्ताधारी दल आज पीड़ितों की बात सुनने को भी तैयार नहीं जिस कारण लोगों का न्याय पर से विश्वास उठता जा रहा है और यह एक चिंता का विषय है. नीलम जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ता जनता की समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं. नीलम जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो ।
नीलम जी ने कल दिल्ली में हुई घटना की भत्सर्ना करते हुए कहा कि भाजपा गुजरात चुनाव में जनाधार खोने के डर से अपना सुध-बुध खो चुकी हैं। डिप्टी सीएम को रोकने के लिये सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा हैं। बीजेपी के नीतियों का विरोध करने पर कठपुतली दिल्ली पुलिस द्वारा राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह जी को सड़क पर घसीटा जाता हैं, उनका कुर्ता फाड़ा जाता हैं, उनपर हमला किया जाता हैं, साथ ही कई विधायकों के साथ उन्हें हिरासत में लिया जाता हैं। नीलम जी ने यू.पी. के प्रस्तावित निकाय चुनाव में महिलाओं की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति पूरी तरह तैयार हैं, चुनाव में उनकी निर्णायक भूमिका होंगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में गुजरात चुनाव की ही तरह दिल्ली के विकास मॉडल का बोलबाला होगा।
*कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विंग की महासचिव रेखा जायसवाल जी ने किया।*
*सम्मेलन का संचालन प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी और महिला विंग की महानगर अध्यक्ष शारदा टंडन जी ने संयुक्त रूप से किया।*
अन्य प्रमुख वक्ताओं में सर्वश्री गीता देवी(महिला जिलाध्यक्ष वाराणसी),रश्मि पांडेय(प्रदेश सचिव महिला),अब्दुल्लाह खां, कविता राय(महिला अध्यक्ष भदोही), अर्चना पांडेय(महिला अध्यक्ष चंदौली),अखिलेश पांडेय(महानगर अध्यक्ष),घनश्याम पांडेय(जिला मीडिया प्रभारी),कैलाश पटेल(प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, काशी प्रान्त),पल्लवी वर्मा(सचिव,काशी प्रान्त),मनीष गुप्ता(पूर्व जिलाध्यक्ष)नर्गिस खां(प्रदेश महिला उपाध्यक्ष), सुशीला वर्मा(प्रदेश महिला उपाध्यक्ष),रंजना गौण,अमिता मौर्य(महिला अध्यक्ष मऊ), दुर्गा देवी(महिला अध्यक्ष सोनभद्र), शांति देवी(महिला अध्यक्ष मिर्जापुर),अर्पित गिरी,सौरभ यादव,भरत यादव, विनोद जायसवाल,रकीब खां,आसिफ खां, महफूज अहमद,अनिता श्रीवास्तव, मोहिनी महेंद्रू,एजाज अहमद,अनुराग अग्रवाल, कृष्णा चौरसिया, अरविंद पटेल,प्रमोद श्रीवास्तव,मनीष कसौधन आदि मौजूद रहीं ।