आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव में गुरूवार की रात अपशब्द का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन घायलों को मुहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। डाक्टरों ने चार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मंगरावा रायपुर गांव निवासी घायल मो. शादिक पुत्र अबुकलाम, मो.इब्राहिम पुत्र वसीम, अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल मन्नान, शादिक पुत्र शमसुद्दीन ने बताया कि रात को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो रही थी। झगड़ रहे लोगों में एक पक्ष के लोगों ने कुछ गुंडे बुला लिए, जो शादिक के घर के दरवाजे पर खड़े होकर दूसरे पक्ष को गालियां देने लगे। शादिक ने विरोध दर्ज कराते हुए कहाकि जिससे विवाद हुआ, उसके दरवाजे पर जाकर गालियां दें। इससे नाराज गुंडे मो. शादिक पर हमलावर हो उठे। मो.शादिक, मो.इब्राहीम, अब्दुल मन्नान और वसीम दौड़े तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। स्वजन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराए, जहां शुक्रवार की दोपहर को डाक्टर ने सभी घायलों को रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिल गई हैं। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।