*टाइम की खबर है कि ऑल्ट न्यूज़ के संस्थापक पत्रकार मोहम्मद जु़बैर और प्रतीक सिन्हा नोबेल शांति पुरस्कार 2022 के संभावित विजेताओं की सूची में हैं*.इस सूची में नाम आना ही यह बताने के लिए पर्याप्त है कि ऑल्ट न्यूज़ के माध्यम से जुबैर और प्रतीक ने क्या किया है. उस दौर में जब हर एक अफवाह के बाद मॉब लिंचिंग हो जाती थी,दंगे हो जाते थे इन दोनों ने बीड़ा उठाया सच को सामने लाने के लिए.वैसे तो यह काम सरकार का होना चाहिए था,पर सरकार खुद उस अफवाह और झूठे न्यूज़ को बढ़ावा देती रही ,ऑप इंडिया जैसे वेबसाइट ,गोदी मीडिया के चैनल उदाहरण है.उस दौर में हर एक न्यूज का फैक्ट चेक कर जुबैर और प्रतीक ने सही मायनों में इंसानियत का काम किया.अफवाहों के रुकने से हजारों जानें बची .ऑल्ट न्यूज़ की टीम सच के लिए जुनून की हद तक काम करती है. यही वजह है कि इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क में ऑल्ट न्यूज़ भी जुड़ गया..और अब नोबेल प्राइज की दहलीज पर.यहाँ कोई फिलिप कोटलर अवार्ड नहीं हैं.यहाँ है सच के लिए 24 घण्टे की मेहनत और लगन.जुबैर को पिछले दिनों सच के लिए जेल भी जाना पड़ा.और यही सच विश्व में एक बड़ा नाम बना दिया है ऑल्ट न्यूज़ को,जुबैर और प्रतीक को.नोबेल मिलना न मिलना अलग बात है,पर इस सूची में नाम आना ही गर्व की बात है.
*शुभकामनाएं सच के सिपाहियों.*