आईपीएस के पर्यवेक्षण में भारतवर्ष में प्रदेश का किया नाम रोशन##*

*न्यूज 9 भारत*
*व्यूरो चीफ़ शिव पूजन शुक्ला नोएड*
*##उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के साथ-साथ सेनानायक श्रीमती कल्पना सक्सेना,आईपीएस के पर्यवेक्षण में भारतवर्ष में प्रदेश का किया नाम रोशन##*

दिनांक 01/10 /2022 को *उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम द्वारा 36 वे नेशनल गेम्स* में श्री राजेश कुमार, महासचिव उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन व उप निरीक्षक मुख्य प्रशिक्षक श्री अर्जुन सिंह 47वीं वाहिनी पीएसी गोविंदपुरम गाजियाबाद मैं उत्तर प्रदेश पुलिस कबड्डी टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच श्री अर्जुन सिंह जोकि वर्तमान मे प्रो कबड्डी लीग मे भी 8 वर्षो से कोच के रूप मै अहम योगदान दिया है व सहायक प्रशिक्षक श्री अरुण कुमार व टीम मैनेजर अरविंद कुमार पांडे के कुशल नेतृत्व में इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश टीम को स्वर्ण पदक दिलाया l फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 अंकों से पराजित किया फाइनल मुकाबले का स्कोर महाराष्ट्र 24 व उत्तर प्रदेश 28 रहा | उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल चौधरी का टीम की जीत मे विशेष योगदान रहा| इस पुनीत अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी, पुलिस महानिदेशक श्री देवेंद्र सिंह चौहान, गृह सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना श्री संजय सिंघल एवं अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉक्टर के0एस प्रताप कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई l