पवई का पहला स्कूल जहा दो पालियों में कक्षाओं का संचालन

-शिक्षा क्षेत्र पवई में कुल 149 परिषदीय विद्यालय हो रहे संचालित -अंग्रेजी माध्यम अंबारी में एक अक्टूबर से शुरू हुआ संचालन

अंबारी (आजमगढ़) : पवई के 149 परिषदीय विद्यालयों में से अंग्रेजी माध्यम स्कूल अंबारी में एक अक्टूबर से कक्षाओं का संचालन दो पालियों में शुरू हो गया है। शिक्षकों की कमी के बावजूद भी बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने यह निर्णय लिया है। इसमें प्रधानाध्यापक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबारी में शिक्षकों की कुल संख्या 11 है। बच्चों के लिए भोजन बनाकर खिलाने के लिए पांच रसोइयां रखी गयी हैं। विद्यालय में दो शिक्षामित्र एवं तीन अनुदेशक कार्यरत हैं। जबकि छात्रों की संख्या को देखते हुए 25 शिक्षकों की आवश्यकता है। शिक्षकों की कमी होते हुए भी प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने हिम्मत नहीं हारी। अपने शिक्षकों के साथ बैठक कर बच्चों के हित को देखते हुए दो पालियों में स्कूल का संचालन शुरू कराया है। इससे बच्चों को कक्षाओं में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने में हो रही समस्याओं से निजात मिल गया। प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि शिक्षकों की डिमांड जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षाधिकारी से की गई है। अभी उपलब्ध संसाधनों में दो पालियों में कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया है। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। कई और विद्यालयों से बात की जा रही है। शिक्षकों की कमी इसमें बाधा बन रही है।