एंकर….
खबर यूपी के चंदौली से है जहां कटसिला स्थित सेंट जान्स स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही निजी जीप अनियंत्रति होक सड़क किनारे नहर में पलट गई आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला घटना में स्कूल के एक दर्जन बच्चे घायल हो गए इसमें चार को अधिक चोट आई स्थानीय अस्पताल नें उपचार कराने के बाद कई बच्चों को घर भेज दिया गया साथ ही चार का उपचार
जिला अस्पताल में
चल रहा है घटना कटसिला गांव के पास सेंट जान्स के बच्चे डग्गामार जीप में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जीप में 32 बच्चे सवार थे। स्कूल से थोड़ी दूर पर जीप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। घटना के बाद चींकपुकार सुन कर आसपास लोग भागकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बच्चों को जीप के नीचे से बाहर निकाला घटना में लगभग एक दर्जन बच्चों को चोट आई जानकारी होते ही सदर कोतवाल संतोष सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायल बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं जीप को अपने कब्जे में ले लिया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना हैं कि स्कूलों की ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था ठीक नहीं है इसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं डग्गामार वाहनों से बच्चे ढोए जा रहे हैं वहीं प्रशिक्षुओं के हांथों में स्टेयरिंग पकड़ा दी गई है इससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है घटना की जानकारी होने के बाद जिलाधिकारी ईशा दुहन ने घायल बच्चों का हाल जाना उन्होंने अस्पताल में मौजूद सीएमओ डा वाईके राय के मोबाइल पर फोन कर बच्चों से बात की वहीं सीएमएस को निर्देशित किया कि बच्चों का उपचार बेहतर ढंग से किया जाए।
रिपोर्ट… शमशेर चौधरी