पी.जी.कालेज भुड़कुड़ा मे उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*पी.जी.कालेज भुड़कुड़ा मे उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

गाजीपुर।आज श्री म. रा. दा.पी.जी. कालेज भुड़कुड़ा, गाजीपुर में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (EPA) का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में एम एस एम ई के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री विरेन्द्र राणा ने छात्रों को संबोधित किया। रोज़गार की समस्या के समाधान हेतु कैसे वित्तीय संस्थाओं से सहायता ली जा सकती है,कैसे प्रोजेक्ट बनाकर विभिन्न सरकारी संस्थाओं से जुड़कर जाब सीकर से जाब क्रियेटर बना जा सकता है तथा सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी को लेकर एक युवा कैसे सफल उद्यमी बन सकता है इन विषयों पर विस्तार से कार्यक्रम में चर्चा हुई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ौदा यू पी बैंक के शाखा प्रबंधक महोदय ने विद्यार्थियों को बताया कि अगर वित्तीय सहायता मांगने वाले व्यक्ति या समूह का प्रोजेक्ट उपयोगी है तो बिना किसी गारंटी के उसे ऋण स्वीकृत किया जा सकता है।जैसे पिता या अविभावक पाल्य को पैसा देते समय कुछ प्रश्न पूछता है उसी तरह बैंक भी यह जानना चाहता है कि दी गई धनराशि कहां खर्च होगी और उससे क्या लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम को डॉल्फिन इंडस्ट्रीज के सीईओ एवम् सफल उद्यमी श्री अमित कुमार तथा श्री रीतेश कुमार ने संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए। महाविद्यालय के छात्रों ने प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लेते हुए वक्ताओं के समक्ष अपनी जिज्ञासा भी रखा जिसका समुचित समाधान करने के साथ ही उनको एक सफल उद्यमी बनने की दिशा में प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महिला उद्यमिता को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने की ओर सरकार का बल है। प्राचार्य ने अंगवस्त्रम देकर अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रो.रमेश कुमार द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो. संजय कुमार , डा.धनंजय उपाध्याय, डा.संजय पाण्डेय, डा. धनंजय सिंह, डा.रामजी यादव, डा सुनील सिंह पटेल, डा. धर्मेंद्र यादव, डा पवन सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा.संतोष कुमार मिश्र ने किया।