राइस मिल संचालकों से वसूल होगा 1764.59 लाख

-एडीएम सख्त

  • क्रय एजेंसी संचालकों पर कड़ाई से कार्रवाई के दिए निर्देश

-आठ मिल संचालकों पर शेष है 5794.285 एमटी चावल

आजमगढ़: एडीएम (एफआर) आजाद भगत सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में राइस मिल संचालकों पर बकाया सीएमआर की वसूली की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिले के आठ राइस मिल संचालकों पर सीएमआर के बकाया 1764.59 लाख रुपये की वसूली के संबंध में निर्देश दिए।

डिप्टी आरएमओ गोविद उपाध्याय ने बताया कि अवगत कराय कि खाद्य विभाग एवं विपणन विभाग का कुल 1826.33 लाख रुपये का 5794.285 एमटी चावल शेष था। जिसमें अब तक 61.74 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। जबकि 1764.59 लाख रुपये शेष है। बकाया सीएमआर में खाद्य विभाग का 276.25 लाख रुपये का 876.43 एमटी शेष था, जिसमें 60.52 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है।जबकि पीसीएफ का 1550.08 लाख रुपये का 4917.853 एमटी बकाया चावल के बदले 1.22 लाख रुपये की वसूली की गई है। जबकि अभी 1548.46 लाख रुपये शेष है। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वसूली के प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, जिससे सरकारी राजस्व की वसूली में वृद्धि हो। पीसीएफ प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी थे।