( *कृष्णा पंडित*)
अजीब दास्तां है मिलावट की तस्वीर कितनी खूबसूरत क्यों न हो बनावटी रंग जरूर आ जाता है वाराणसी में कमिश्नरेट होने के जुआरियों पर नकेल नामुमकिन सा लगता है कुछ दिन पूर्व ही वाराणसी के लक्सा थाना अंतर्गत सूरजकुंड स्थित सूर्य मंदिर पर जुआ का खेल संबंधित खबर वायरल हुआ था लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल खेल जारी है ! सूत्रों के मुताबिक सांठगांठ और जनकारी के अभाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है ..!VID-20220926-WA0031
*पुलिसिया तंत्र और व्यवस्था पर उंगली उठने के बाद जिम्मेदार हुक्मरान थोड़ी सी हरकत फिर पुरानी नजाकत पर आ जाते हैं* !
आज आपको मडूवाड़ीह थाना अंतर्गत नाथूपुर गांव में अंग्रेजी शराब ठेका के पीछे पोखरी के किनारे हो रहे लाखों का जुआ का खेल का वीडियो देखने को मिलेगा जहां पुलिसिया करतूत और कुछ दलालों की मिलीभगत से नजर रखने का 500 एंट्री करने का 500 और अपने बाउंड्री में खेलवाने का एक मोटी रकम के साथ महीना वसूली भी सामायिक है समय-समय पर संरक्षक के पास पहुंच जाता है !
*लेकिन कौन कहे की जिम्मेदार कौन है..?*
साहब के पास इतनी जिम्मेदारी है कि उठाते उठाते परेशान हो गए हैं उनके मददगार कई हैं जो इस तरह की सूचना पहुंचाते नहीं मैनेज कराते हैं !!