” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान बन रहा है जन आंदोलन ”
” आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से बढ़े कदम ”
” जन-जन से जुड़ रहा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र ”
वोकल फार लोकल यानि ”स्थानीय उत्पादों को लेकर मुखर होने” का आह्वान न केवल स्थानीय स्तर पर व्यापार और रोज़गार के नए अवसर का सृजन कर रहा है बल्कि यह हमारी स्थानीय कला और परंपरागत व्यवसाय को संजीवनी प्रदान कर रहा है । देश के घर घर में वोकल फार लोकल की गूंज ने न केलव हमारे घरेलू उत्पादों और उत्पादकों को नया संबल दिया बल्कि आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से कदम भी बढ़ाया है यह बातें गंगा सेवी नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा नमामि गंगे टीम को दिए गए जन औषधि मित्र सम्मान के अवसर पर कहीं । विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिवस पर देशभर में मनाए जा रहे सेवा पखवारा के तहत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा नमामि गंगे के स्वयंसेवकों को सराहा गया । बताते चलें कि वाराणसी सहित देशभर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से भी वोकल फॉर लोकल का नारा बुलंद हो रहा है । हर नागरिक स्वस्थ हो, देश में रहने वाले हर नागरिक को उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाएं कम दामों में मिलें। कुछ इसी मकसद से खोले गए हैं जन औषधि केंद्र । यह प्रधानमंत्री की ऐसी परियोजना है, जिसका लक्ष्य यह है कि समाज के गरीब तबके को भी सभी दवाइयां सस्ती कीमत पर मिल सकें। केंद्र सरकार की यह महात्वाकांक्षी योजना आपको अपना रोजगार शुरू करने का भी अवसर देती है । वाराणसी में तरनि फाउंडेशन फॉर लाइफ के द्वारा नौ जन औषधि केंद्र का संचालन कर रहे संस्थापक राम कपरिया, शार्दुल कपूरिया, अध्यक्ष अपर्णा कपूरिया ने यह जानकारी प्रदान की । महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सेवा और सहयोग का अनुपम सृजन है । सेवा पखवारा के तहत काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक सीमा चौधरी, घनश्याम गुप्ता और कीर्तन बरनवाल का सम्मान किया गया।