बैंक कर्मचारियों के दुर्व्यवहार से आजिज आए उपभोक्ताओं ने किया हंगामा, नहीं खुलने दिया बैंक, मान मन्नौवल, कार्रवाई के भरोसे पर माने
आजमगढ़ : बैंक शाखा कर्मचारी के व्यवहार से नाराज दर्जनों की संख्या में उपभोक्ताओं ने बैंक के बाहर हंगामा कर दिया। ब्रांच को खुलने नहीं दिया। कई घंटे की जद्दोजहद और शाखा प्रबंधक के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद किसी तरह बात बनी और बैंक का कार्य शुरू हुआ। मामला आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के बस्ती भुजबल का है। बताया जा रहा है कि आए दिन क्षेत्रवासियों से जो कि इस यूबीआई बैंक की शाखा के उपभोक्ता हैं, उनके साथ यहां पर 2 कर्मचारियों खजांची और अकाउंटेंट की तरफ से आए दिन दुर्रव्यवहार किया जाता है। जब इस पर आपत्ति जताई जाती है तो उन्हें बेहिचक कहीं और खाता संचालन के लिए कह दिया जाता है। आए दिन की दुर्रव्यवहार से आजीज आए दर्जनों की संख्या में लोग पूर्व ब्लाक प्रमुख पति के नेतृत्व में शाखा पर लामबंद हो गए और 10 बजे सुबह जब बैंक खुलने का समय हुआ तो खोलने नहीं दिए। बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के आने पर काफी देर तक जद्दोजहद की स्थिति बनी रही। लिखित शिकायत पत्र देने और बैंक शाखा प्रबंधक के अधिकारियों से इसकी शिकायत करने का भरोसा देने के बाद शाखा का किसी प्रकार से ताला खुल सका।