12 घण्टे के अन्दर मंन्दिर में हुई दान पेटीका का ताला तोडकर पैसा व मोबाइल चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना जीयनपुर

अभियुक्त के पास से चोरी का रूपया व मोबाइल बरामद।

आज़मगढ़: पूर्व की घटना का विवरण: दिनांक 01/02/2022 को सिकन्दर पुर थानाक्षेत्र जीयनपुर स्थित हनुमान मन्दिर के पुजारी राजेन्द्र शर्मा S/0 रामस्वरूप शर्मा ग्राम तिवारी पट्टी पोस्ट कटिहारी थाना-जीयनपुर जनपद-आजमगढ द्वारा सूचना दिया गया कि सिकन्दरपुर बाजार मे स्थित श्री हनुमान जी के मन्दिर से मेरा मोबाइल व मन्दिर के दान पेटिका की कुन्डी तोडकर पैसा चोरी हो गया है जिसके सम्बन्ध मे थानास्थानीय पर मु0अ0स0 553/2022 धारा- 380 भादवि पंजीकृत है जिसकी विवेचना उ.नि. मायापति पाण्डेय द्वारा की जा रही थी.

गिरफ्तारी का विवरण

आज दिनांक 02/09/2022 को उ.नि. मायापति पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबीर खास के सूचना के अधार मु0अ0स0 553/2022 धारा- 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष कुमार पाण्डेय उर्फ तनी पाण्डेय पुत्र गोपाल पाण्डेय निवासी ग्राम टेकनगाढा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को नरहन खास निर्भय सिंह के ट्यूबेल के से समय 11.05 AM बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी एक अदद मोबाइल की पैड रंग काला D I Z O कम्पनी का व 2536/- रुपया नगद बरामद की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

आपराधिक इतिहास

मु0अ0स0 553/2022 धारा- 380/411 भादवि थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।

बरामदगी

एक मोबाइल व 2536/- रुपया नगद बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्त- आशीष कुमार पाण्डेय उर्फ तनी पाण्डेय पुत्र गोपाल पाण्डेय निवासी ग्राम टेकनगाढा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ।
[11:43 pm, 02/09/2022] Maneesh जी U P P: जिलाधिकारी के आगमन को लेकर तहसील परिसर में हो रही साफ सफाई।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील परिसर में कल जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के आगमन को लेकर साफ-सफाई की जा रही है दर्जनों सफाई कर्मी तहसील परिसर में सुबह से ही साफ सफाई में लगे हुए हैं।
कल जिलाधिकारी का आगमन तहसील परिसर में होगा और वह तहसील दिवस के आयोजन में हिस्सा लेंगे इस दौरान पूरे तहसील परिसर को साफ किया गया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय से लेकर अधिवक्ता भवन तक और तहसील परिसर के अन्य जगहों को भी सफाई कर्मियों ने लगकर साफ किया।आपको बता दें कि बरसात के बाद पूरे तहसील परिसर में घास फूस उग आए थे जिससे गंदगी का अंबार लग गया था और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था लेकिन अब साफ सफाई हो जाने की वजह से तहसील परिसर काफी अच्छा हो गया है।