(शमीम अंसारी)
गाजीपुर।आज दिनांक 01/09/2022 को पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के उच्चतर शिक्षा चयन आयोग के द्वारा चयनित प्राचार्य डा. बृजेश कुमार जायसवाल को महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रो डा. वी के सिंह ने नये प्राचार्य के रुप मे कार्यभार ग्रहण कराया। डा बृजेश कुमार जायसवाल इसके पहले हरिश्चन्द्र पी जी कालेज वाराणसी में वाणिज्य संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर के रुप मे कार्यरत रहे हैं। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के सभी लोगों के सहयोग से परिसर के अंदर गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक परिवेश स्थापित करते हुए महाविद्यालय को शिक्षण की ऊंचाइयों तक ले जाना मेरा मुख्य उद्देश्य है साथ ही महाविद्यालय को सामाजिक सरोकारों से गहराई से जोड़ने के प्रति संकल्पित रहूगा। कार्यभार ग्रहण के बाद नवनियुक्त प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर स्थित अनाम सन्त की समाधि के साथ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर आशीर्वाद लेने के साथ ही महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक स्व राम करन सिंह एवं संस्थापक प्राचार्य स्व डा इन्द्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रो डॉ. वी के सिंह ने अपने संबोधन में नवनियुक्त प्राचार्य से महाविद्यालय को उच्च शैक्षिक वातावरण स्थापित करने की आशा ब्यक्त किया।महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य डा. सर्वेश्वर प्रताप सिंह के साथ ही समस्त प्राध्यापक गण एवं गैर शैक्षणिक वर्ग के लोगों ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत किया जिसमें सर्व श्री डा सत्य प्रकाश सिंह, डा प्रकाश चन्द्र पटेल, डा संतोष यादव, डा विजय कन्नौजिया, डा सौरभ मौर्या, डा अमित सिंह, डा शोभनाथ यादव, डा जय प्रकाश सिंह, डा शिवानन्द पान्डेय, डा संतोष मिश्रा, डा सुनिल सिंह गौतम, डा संध्या गुप्ता,डा जागृति गुप्ता, डा प्रज्ञा तिवारी,डा अरुणिमा सिंह, डा कुसुमलता द्विवेदी,डा रामानंद चौबे, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा संजय कुमार, डा अखिलेश सिंह, डा प्रदीप राय, डा धनन्जय उपाध्याय, डा सुनिल कुमार सिंह, डा सुभाष सिंह, डा उपेन्द्र दूबे, डा मनोज सिंह, संजय सिंह, शशिकांत सिंह, राजेन्द्र यादव, शेखावत अली, हेमराज सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, जितेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह,श्याम नरायन राम,जितेन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, राम शब्द यादव, हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव, प्रशंसा यादव, कुलदीप चौहान आदि लोगों ने माल्यार्पण कर प्राचार्य का स्वागत किया स्वागत किया।
Next Post