आजमगढ़ : मां-बेटी समेत चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा व 75 हजार रुपये बरामद

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब अलग अलग दो बाईकों पर मां बेटी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपितों को गांजा की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुबारकपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह दरियाबाद पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मोहम्मदाबाद की तरफ से पिट्ठू बैग लेकर दो बाइक पर चार लोग आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने बाइक सवार चारों लोगों को रोककर जब तलाशी ली तो उनके पास से 10 किलो 75 ग्राम गांजा और 74 हजार 900 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिला और दो पुरुष शामिल है। दोनों महिलाएं का आपस में मां-बेटी का रिश्ता है। पकड़े गए तस्करों में बृजेश चौहान पुत्र बलदेव चौहान ग्राम बिजहरी थाना भुरकुरा, दीपा उर्फ दीपू चौहान पुत्री स्व. खरपत्तू चौहान व उसकी मां मनसा देवी पत्नी स्व. खरपत्तू चौहान ग्राम देवराज थाना बहरियाबाद सभीषजनपद गाजीपुर, रमेश चौहान पुत्र स्व. कन्हैया चौहान ग्राम थाना साहबगंज जनपद चंदौली के निवासी हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के औहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बाइक से ही गांजा तस्करी का काम करते थे और देखने से पर्यटक की तरह लगते थे। जोड़ा बना कर बाइक पर चलते थे। इसलिए पुलिस को शक भी नहीं होता था। साथ ही महिलाओं को भी रखते थे, जिससे शक की कोई गुंजाइश न रहे। लेकिन पुलिस को सूचना मिल रही थी जिसके अनुसार पुलिस अपना काम कर रही थी और चेकिंग की गई जिसमें मां-बेटी समेत चारों पकड़े गए।