


दिनांक -26.08.2022
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को गांजा के साथ किया गिरफ्तार-
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सरायपोख्ता रोहित कुमार मिश्रा मय हमराह के साथ अपराध व अपराधियो के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखवीर की सूचना पर थाना स्थानीय के कर्बला कटघरा के पास से एक बारगी दविश देकर अभियुक्त शहजादे पुत्र स्व0 नजीर अहमद निवासी मीरमस्त थाना कोतवाली,जौनपुर को समय- 04.25 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा उसके पास से 05 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 222/ 22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम शहजादे पुत्र स्व0 नजीर अहमद निवासी मीरमस्त थाना कोतवाली,जौनपुर पंजीकृत किया गया। जिसे मा0 न्या0 रवाना किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. शहजादे पुत्र स्व0 नजीर अहमद निवासी मीरमस्त थाना कोतवाली,जौनपुर।
बरामदगी-
1. पांच किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0- 60/19 धारा-307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-70/19 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली, जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-152/18 धारा-294,323,341,354,504,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली, जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-224/18 धारा-323,341,354,504,506 भादवि थाना कोतवाली,जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-513/20 धारा-10 उ0प्र0 गुण्डा अधि0 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-222/22 धारा-08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली,जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम-
1.उ0 नि0 रोहित कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर।
2.का0 विनय सिंह, थाना कोतवाली जौनपुर।
3.का0 आशीष साहनी, थाना कोतवाली,जौनपुर।

