मऊ जिले के इटौरा चौबेपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा का पांचवा दिन रहा

*मऊ* खबर है मऊ जिले के इटौरा चौबेपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा का पांचवा दिन रहा जिसमें भगवान श्री राम एवं श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया इस कार्यक्रम में भक्तजन इतने आनंदित थे की जगह जगह पर खड़े होकर नृत्य भी करते हुए नजर आये, आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा प्रत्याशी भाजपा पूनम सरोज, उनके पति डॉ उमेश सरोज एवं उनके साथ अंकित सरोज जी का आगमन हुआ , एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष राम शरन चौहान उपस्थित थे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कथा वाचिका सुश्री अनुराधा तिवारी जी का माल्यार्पण, पुष्प पुंज एवं मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया, श्रीमती पूनम सरोज के द्वारा भगवान का जन्म कराया गया। आज भगवान के जन्म उत्सव में सभी महिलाएं अपने अपने घर से कुछ ना कुछ भगवान के जन्म उत्सव पर लेकर आई थी, जिसमे- वस्त्र, अनेक प्रकार के खिलौने, चॉकलेट, दूध, माखन, दही इत्यादि सम्मिलित था इसके बाद भगवान का जन्म उत्सव मनाते हुए भक्ति भजन का उद्बोधन करते हुए अंत में आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ सभी भक्त कथा का आनंद लेते हुए अपने अपने घर को प्रस्थान किए। कथा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित करने की पूर्ण जिम्मेदारी अरविंद सिंह सिसोदिया बड़े ही लगन के साथ निभा रहे हैं, किसी भी प्रकार का किसी को भी कोई कष्ट ना हो इसका हमेशा ध्यान देते हुए अपने सहयोगीयों के साथ लगातार कार्यरत रहे हैं। कल के प्रसाद का संपूर्ण प्रभार बलवंत सिंह सोनौरा के सौजन्य से था। इस कार्यक्रम के संयोजक इंद्रासन पाल सभी भक्त जनों का आदर सम्मान करते हुए उनको पुनः अगले दिन आने का आग्रह करते हुए सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासियों एवं दूर दूर से आए हुए सभी भक्त जनों को सहर्ष धन्यवाद ज्ञापित किए। *न्यूज 9 भारत से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट*