आजमगढ़। यातायात के नियम तोड़ना लोगों के लिए अब किसी मुसीबत से कम नहीं होगा। शासन ने यातायात के नियम तोड़ने पर भारी भरकर जुर्माने तय किए हैं। ट्रैफिक सिग्नल के उल्लंघन से लेकर हेलमेट न पहनने, नॉन पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने तक पर जुर्माने की राशि कई गुना कर दी, लेकिन जनपद में न तो पार्किंग जोन निर्धारित है और न ही ट्रैफिक लाइटें लगी हैं।जिससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त है। यही कारण है कि सड़क किनारे वाहनों के खड़ा रहने से आए दिन जाम लगा रहता है। यातायात के नियम का उल्लंघन करने पर शासन ने राशि तो कई गुना बढ़ा दी, लेकिन उसके सापेक्ष जनपद में संसाधन ही नहीं है और न ही ऐसी व्यवस्था है, जहां से लोग अपने वाहनों को नियम का उल्लंघन किए बगैर निकाल सकें। सिविल लाइन क्षेत्र सबसे व्यस्त मार्ग है।
यहां अस्पताल से लेकर कई विभाग के कार्यालय भी हैं लेकिन अधिकांश जगहों पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। यातायात पुलिस के पास शहर को जाम से मुक्त कराने का कोई प्रभावी प्लान नहीं बन सका है। ट्रैफिक प्लान को लागू कराने के लिए यातायात पुलिस के पास मद नहीं है। ऐसे में वह हाथ खड़े कर रही है।