अवैध खनन के चलते खेत मे फसल का उत्पादन हुआ ठप ,किसान परेशान हुए आक्रोशित

मुबारकपुर आजमगढ़ ।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढकवा,मन्झरिया, जमीन मे नदी के किनारे अवैध खनन करना किसानो के लिए परेशानी का सबब बना है। खेतो की उपजाऊ मिट्टी उठ जाने के बाद अब फसल का उत्पादन करना कठिन हो गया है। बावजूद इस के अवैध खनन जारी है।
मुबारकपुर नगर के पश्चिम तमसा नदी के पावन तट पर आबाद गांव ढकवा,मन्झरिया,जमीन तथा भितरी मे किसान अवैध खनन करने वालो से परेशान नजर आ रहे है
क्षेत्र के विभिन्न गांव ढकवा,मन्झरिया जमीन तथा भितरी मे किसान अवैध खनन से परेशान है। जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी उठाकर लगभग 50बीघा रक्बा से कही पाच,कही सात फीट तक गहराई तक मिट्टी उठा कर खेती की उपजाऊ वाली मिट्टी का समापन हो चुका है। वही आस पास के किसानो की भूमि उपजाऊ मीट्टी प्रभावित हो रही है। इस संबंध मे ग्रामीण किसान राम किशुन,राम नाथ,जगर नाथ,पल्टन,जव्वाद, संजय आदि का कहना है कि गेंहू धान की फसल की खेती मारी गयी।यदि अवैध खनन नही रोका गया तो हम किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेगे। अवैध खनन करने वालो और पुलिस के बीच मीलीभगत का खेल आम जन मानस को समझ मे नही आ रहा है।पुलिस जब मौके पर दबिश देती है तो जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो जाते है।फिर समय से आकर मिट्टी लोडर अपने काम शुरु कर देते है।बता दे कि ट्राली लोड कर मुबारकपुर मे ले जाकर बेचते हैं जिसके चलते ग्राम पियरोपुर मन्झरिया भीतरी दाउदपुर आदि गांवों का एक मात्र रास्ता पुरी तरह क्षत्रिगस्त हो चूका है इस संबंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि तीन फीट तक उठाना काश्तकार के ऊपर है। अवैध खनन के खिलाफ उपजिलाधिकारी आदेश पर रोकने की कार्रवाई की जा सकती है।वही उपजिलाधिकारी जे एल चौधरी ने कहा कि मौका मोआइना कर दोषी के विरुद्ध जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी वहीं ग्रामीणों का
कहना है कि मुलायम यादव पुत्र रामकिशन और पिंटू सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ग्राम ढकवा की मशीन पहले से अवैध खनन कर रही है तो वही हाफिज अहमद पुत्र फतेह खान मोहम्मदपुर मशीन भी अवैध खनन के लिए सुबह शाम एक गांव से लेकर दूसरे गांव तक नदी के किनारे के खेत से मिट्टी उठाकर खेती की उपजाऊ जमीन तथा मुबारकपुर बाजार जाने का एकमात्र रोड पूरी तरह तबाह कर दिया गया है ग्रामीणों में खनन माफिया के विरुद्ध काफी दुखी व क्रोध बना हुआ है। *न्यूज 9 भारत से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट*