9 अगस्त को पूर्वांचल रत्न से विभिन्न क्षेत्रों की नौ हस्तियां होगी सम्मानित

रिपोर्ट-शमीम अंसारी
गाजीपुर- सामाजिक संस्था फेमस पूर्वांचल विकास संस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वाचल के विभिन्न क्षेत्रों के नौ प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित करेगी।संस्था प्रबन्धक अभिषेक सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य,शिक्षा,पर्यावरण,सामाजिक,साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के नौ प्रतिष्ठित हस्तियों को इस वर्ष भी पूर्वांचल रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।संस्था की चयन कमेटी द्वारा नामों का चयन हो चुका है।यह कार्यक्रम 9 अगस्त को होना सुनिश्चित किया गया है।बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र मे करने वाली यह अग्रणी संस्था जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी कराती है।तथा उत्कृष्ठ बच्चों को प्रोत्साहन हेतु इस कार्यक्रम के दौरान मेडल,प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कारों से सम्मानित भी करती है।तथा साथ ही बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित करती है।कार्यक्रम के पर्यवेक्षक हरिओम प्रताप यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम एक नेक उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है।तथा उनके शैक्षणिक व व्यवहारिक गुणों में निखार भी आता है।वहीं प्रोग्राम कोआर्डिनेटर ग्रीनमैन अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नौ रत्नों के नामों को अन्तिम रुप दे दिया गया है।बहुत जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों व प्रतिष्ठित लोगो को सम्मानित करने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है।