विपक्ष को डराया जा रहा है ईडी और सीबीआई से- अफजाल अंसारी

गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी आज शनिवार को गैंगेस्‍टर कोर्ट में पेश हुए। कार्यवाही के बाद अगली पेशी 6 सितंबर को कोर्ट ने तय किया है। कोर्ट के कार्यवाही के बाद अफजाल अंसारी ने मीडिया को बताया कि 2024 में जनता तय करेगी की मैं माफिया हूं या गरीबों का मसीहा, क्‍योंकि 2024 में गाजीपुर की जनता खुद कापी जांचेगी। उन्‍होने बताया कि मरे उपर गैंगेस्‍टर की धारा 2007 में लगाया गया था। 2005 में एक केस में मैं साजिशकर्ता के रुप में आरोपी था उसी केस के परीपेक्ष में मेरे उपर गैंगेस्‍टर लगाया गया था। 2005 वाले केस में अदालत ने हमे दोषमुक्‍त कर दिया था लेकिन यह गैंगेस्‍टर जिसमे अभी चार्जशीट नहीं लगा है। उस केस में अदालती कार्यवाही चल रही थी । उसी गैंगेस्‍टर के धारा के उपर यह सभी कुर्की की कार्यवाही हो रही है। ईडी और कुर्की की कार्यवाही के सवाल पर उन्‍होने बताया कि पूरे देश में विपक्ष को डराने के लिए सरकार यह कार्यवाही करा रही है। दिल्‍ली के मनीष सिसोदिया, पश्‍चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र आदि सैकड़ों उदाहरण हैं। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मैं निर्दोष हूं। 34वर्ष के राजनीतिक करियर में मैंने निधि के नाम पर एक रुपया किसी से नही लिया है। यह गाजीपुर की जनता जानती है। जनता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हमें जिताया, 2022 में सत्‍ता का जिले में पूर्णत: सफाया कर दिया जिसको देखकर सत्‍ताधारी लोग 2024 के लिए डर रहे हैं और 2024 में हमको हराने के लिए तरह-तरह से षडयंत्र कर रहे हैं। यह सभी कार्यवाहियां उसी का नतीजा है। उन्‍होने कहा कि 2024 में भी हम फिर एक बार चुनाव जीतेंगे। ईडी की कार्यवाही के संदर्भ में उन्‍होने बताया कि मेरे छोटे भाई मुख्‍तार अंसारी पर ईडी ने एक केस दर्ज किया है उसी सिलसिले में हमारे बड़े भाई सिबगतुल्‍लाह अंसारी और हमको ईडी दफ्तर तीन बार बुलाकर पूछताछ किये और जो दस्‍तावेज मांगे उसको हमने दिया है। ईडी के सभी जांच में सहयोग करने के लिए हमलोग तैयार हैं। उन्‍होने बताया कि ईडी के लोग सोचे होंगे कि अफजाल अंसारी के पास अकूत संपत्ति है लेकिन छापेमारी में एक नजायज पेन भी नही मिला है।