*डाक्टर एस0के0सिंह इंडोक्राइन और मंजू नर्सिंग होम के निदेशक डाक्टर बी0पी0सिंह ने फीता काटकर किया क्लिनिक का उदघाटन*
वाराणसी ।।आपके अपने शहर वाराणसी के पाण्डेयपुर रोड स्थित दिन दयाल हास्पिटल के बगल महाबीर मंदिर रोड पर स्थित केनरा बैंक के पास जनरल फिजिशियन एन्ड डायबीडीज रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह,(MBBS, MD, PGC)कन्सलटेन्ट डायबीटोलॉजी एवम गोल्ड मेडलिस्ट गायनी केयर सेन्टर की माने जाने वाली अनुभवी चिकित्सिका डाक्टर आकांक्षा सिंह (MBBS, MS) स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ के द्वारा स्वास्तिक क्लिनिक का उदघाटन किया गया है जहां पर सुगर की समस्या(डायबिटीज)ब्लड प्रेशर की समस्या(हाइपर टेंसन),थायराइड की समस्या,सास की समस्या(खासी अस्थमा)पेट की समस्या(गैस बनना,कब्ज,पेट दर्द,डकारें आना)मियादी बुखार,खुजली चर्म रोग की समस्या, पेशाब की समस्या,नीद की समस्या,वजन कम करना/बढ़ाना,जोड़ो में दर्द,गठिया की समस्या,चक्कर आना,सर्वाइकल की समस्या,घबराहट होना,हाथ पांव में झुनझुनाहट होना,कमर दर्द होना आदि जटिल रोगों का इलाज अनुवभी चिकित्सको के द्वारा किया जाता है,एक औपचारिक तौर पर बातचीत में गोल्ड मेडलिस्ट स्त्री एवम प्रसूत्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर आकांक्षा सिंह ने बातचीत के दौरान पूछने पर बताई की हम लोग गरीबो की मदद करने के लिए कम खर्चे में उचित इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए और रोगों को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से हम लोग नई क्लिनिक का उद्घघाटन किये है और रविवार को छोड़ बाकी दिन सुबह 10बजे से लेकर दोपहर 2बजे तक और देर शाम 5बजे से लेकर रात्रि 9बजे तक क्लिनिक खुला रहेगा और हर समय डाक्टर इलाज एवम मरीजो की देखरेख के लिए उपलब्ध रहेंगे,