प्रदर्शन के बाद विभाग ने खोजा विधुत आपूर्ति का विकल्प

सरायमीर (आजमगढ़): मिर्जापुर ब्लाक क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र खुटौली से जुड़े 42 गांवों में 14 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, तो विभाग की तंद्रा भंग हो गई। विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आनन-फानन लाइनमैन को भेजकर धन्नीपुर फीडर से तार जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दिया।

विद्युत उपकेंद्र खुटौली के निर्माण से पूर्व विद्युत आपूर्ति फूलपुर के मुड़ियार से होती थी। विद्युत उपकेंद्र खुटौली के चालू होने के बाद तीन खंभों का तार लाइनमैन काटकर उतार ले गए। ग्रामीणों ने कहा अगर यह तार न काटा गया होता तो आज यही तार काम आता।