– बरामद किए गए गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताया गया
– सिधारी थाने की पुलिस ने सलारपुर गांव में दबिश देकर गाजा तस्करों को पकड़ा
आजमगढ़ । सिधारी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सलारपुर गांव में दबिश देकर तीन थानों में वांछित 25 हजार के इनामी अपराधी सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 125 किलो गांजा, तमंचा व कारतूस बरामद किया। बरामद किए गए गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताया गया।
सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित पहलवान तिराहा के समीप शुक्रवार की सुबह स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी इंस्पेक्टर गजानन्द चौबे, सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौजूद थे। वहीं सिधारी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर कमल नयन दूबे आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब कुछ गांजा तस्कर ग्राम सलारपुर के राकेश यादव उर्फ सोनू यादव के घर के अहाते में मौजूद है। वे गांजा तस्करी की योजना बना रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम राकेश यादव उर्फ सोनू यादव के घर के अहाते के पास पहुंची। राकेश यादव अपने घर के अहाते में भूसे की करकट वाली रूम के पास दिखायी दिया। पुलिस बल को देखते ही राकेश यादव चिल्लाते हुए खेतों के तरफ भागा। अन्य सभी तस्कर भी भूसे के ढेर में गांजा के छोटे बड़ो पैकेटों को छिपाने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस ने घर को घेर लिया। पुलिस टीम ने तीन थानों में वांछित 25 हजार के इनामी अपराधी सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 125 किलो गांजा, तमंचा व कारतूस बरामद किया। बरामद किए गए गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताया गया।
एसपी सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर बताया गया कि राकेश यादव उर्फ सोनू जो पहले से भी गांजा बेचने का धन्धा करता है और रामनयन जो मुबारकपुर के गांजा तस्करी में वांछित व 25 हजार रुपये का इनामी भी है। उक्त लोगों के साथ वे मिलकर गांजा जगदलपुर से विभिन्न वाहनों से लाते हैं और इसे राकेश यादव उर्फ सोनू ग्राम सलारपुर के घर पर अहाते में भूसे आदि में छिपाकर रखते हैं। बाद में तस्करी कर लाए गए गांजा को वे आस पास के जनपद आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ में परवेज, आनन्द गुप्ता के सहयोग से संगठित रूप से गांजा बेंचकर अपने आर्थिक भौतिक हितों की पूर्ति करते है।
गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों में सूर्यभान यादव पुत्र स्व. बालचन्द्र यादव ग्राम अमदही थाना जहानागंज, रामनयन पुत्र समई राम ग्राम मंगरांवा रायपुर थाना गम्भीरपुर व शिवप्रकाश विश्वकर्मा उर्फ छोटू पुत्र श्यामलाल निवासी कमरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के निवासी हैं।